मुविवि ने 25 साल में प्रदान की 6 लाख डिग्री: कुलपति
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज दो नवंबर को 25वें स्थापना दिवस पर अटल प्रेक्षागृह में रजत जयंती समारोह का आयोजन...

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज दो नवंबर को 25वें स्थापना दिवस पर अटल प्रेक्षागृह में रजत जयंती समारोह का आयोजन करेगा। इस उपलक्ष्य में वर्ष भर विभिन्न समारोह आयोजित किए जाएंगे। 24 साल में विश्वविद्यालय 6 लाख डिग्री प्रदान कर चुका है। यह जानकारी सोमवार को कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने प्रेस वार्ता में दीं।
प्रो. सिंह ने बताया कि स्थापना के वक्त 20 पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू हुई थी। तब 33 सौ अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया था। आज 126 पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। अब प्रदेशभर के 60 हजार अभ्यर्थी अलग-अलग पाठ्यक्रमों में पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि रजत जयंती समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार प्रो. धीरेंद्र पाल सिंह होंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह गौर, पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री होंगे। इस अवसर पर राज्यपाल सरस्वती परिसर में स्थापित राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की प्रतिमा का अनावरण करेंगी।
सेंटर फॉर ऑनलाइन एजुकेशन का होगा उद्घाटन
राज्यपाल विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर ऑनलाइन एजुकेशन, ई-ज्ञान संगम, (ओ. ई. आर. रिपोजिटरी) एवं ई-ज्ञानार्जन (एल.एम.एस. पोर्टल) का उद्घाटन करेंगी। प्रो. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़े रखने एवं उन्हें नित नई जानकारियों से अवगत कराने के उद्देश्य से सेंटर फॉर ऑनलाइन एजुकेशन की स्थापना की गई है। इसके साथ ही ई-ज्ञान संगम के अंतर्गत विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा तैयार की गई अध्ययन सामग्री को निर्धारित ओ.ई.आर. लाइसेंस प्राप्त करते हुए आम जनमानस को विश्वविद्यालय वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही ई-ज्ञानार्जन (लर्निंग मैनेजमेन्ट सिस्टम) पोर्टल के माध्यम से विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन माध्यम से भी संचालित करने की योजना है। रजत जयंती समारोह स्मारिका एवं विश्वविद्यालय की विकास यात्रा पर आधारित वृत्तचित्र (डॉक्यूमेंट्री) का विमोचन होगा।
सेल्फी विद तिरंगा प्रतियोगिता के विजेताओं को करेंगे पुरस्कृत
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर विशेष डिजाइन में लोगो तैयार किया गया है। इसका उपयोग वर्ष भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में किया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त तक चलाए गए हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सेल्फी विद तिरंगा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
