एनसीआर : यूनियन मान्यता चुनाव में 65 हजार कर्मचारी लेंगे हिस्सा
Prayagraj News - उत्तर मध्य रेलवे सहित सभी जोनल रेलवे में यूनियन मान्यता चुनाव चार, पांच और छह दिसंबर को होंगे। एनसीआर के प्रयागराज, झांसी और आगरा में 65,915 रेलकर्मी मतदान करेंगे। ये चुनाव 2013 के बाद हो रहे हैं।...
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) सहित देशभर के सभी जोनल रेलवे में यूनियन मान्यता चुनाव चार, पांच और छह दिसंबर को होगा। एनसीआर के तीन प्रमुख मंडल प्रयागराज, झांसी और आगरा में कुल 65,915 रेलकर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन स्थानों पर कुल 88 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। यूनियन प्रतिनिधियों का कहना है कि यह चुनाव 2013 के बाद हो रहा है, जबकि इसे हर पांच साल में होना चाहिए। एनसीआर में इस बार पांच यूनियन मान्यता प्राप्त करने के लिए चुनावी मैदान में हैं। इनमें नार्थ सेंट्रल रेलवे इंपलाइज संघ, नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन, उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ, नार्थ सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ और स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन शामिल हैं। चार और पांच दिसंबर को कार्यालय स्टाफ मतदान करेगा, जबकि रनिंग स्टाफ के लिए मतदान छह दिसंबर तक जारी रहेगा। मतगणना 12 दिसंबर को होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।