ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजप्रयागराज एयरपोर्ट पर बनेंगे भूमिगत नाले

प्रयागराज एयरपोर्ट पर बनेंगे भूमिगत नाले

प्रयागराज एयरपोर्ट को अब बारिश में पानी भरने की समस्या से निजात मिल सकेगी। एयरपोर्ट में भूमिगत का निर्माण किया...

प्रयागराज एयरपोर्ट पर बनेंगे भूमिगत नाले
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 02 Apr 2021 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। कार्यालय संवाददाता

प्रयागराज एयरपोर्ट को अब बारिश में पानी भरने की समस्या से निजात मिल सकेगी। एयरपोर्ट में भूमिगत का निर्माण किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश शासन ने प्रयागराज एयरपोर्ट पर भूमिगत नाला निर्माण के लिए एक करोड़ 48 लाख 42 हजार रुपये अवमुक्त कर दिए हैं। तेज बारिश होने पर एयरपोर्ट के रनवे से लेकर पावर हाऊस तक में पानी भर जाता था। दो वर्ष पूर्व तेज बारिश के बाद रनवे का कुछ हिस्सा पानी में डूब गया था। इसका सीधा असर फ्लाइट आवागमन पर पड़ा था। साथ ही एयरपोर्ट लॉबी, शौचालय, पावर हाऊस में भी पानी भर गया था। पावर हाउस में पानी भर जाने से बिजली की समस्या भी खड़ी हुई थी। दरअसल, एयरपोर्ट के पास वाली सड़क और आईटीबीपी कैंप के बीच स्थित नाला तेज बारिश में ओवरफ्लो हो जाता है और नाले का पानी एयरपोर्ट के अंदर आने लगता है। इसे देखते हुए ही एयरपोर्ट में ड्रेनेज सिस्टम ठीक कराने की कोशिश की जाती रही। प्रस्ताव बनाकर पीडब्लूडी विभाग को भेजा गया था। इसे स्वीकृति मिलने के साथ ही शासन ने पैसा भी अवमुक्त कर दिया है। भूमिगत नाला बनने के बाद एयरपोर्ट को जलभराव से निजात मिल जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें