Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजUnbreakable Bond Muslim Railway Employee and Ex-Minister s Wife Share 20-Year Rakhi Tradition

सालों से मुस्लिम भाई के लिए राखी भेज रहीं बहन

उत्तर मध्य रेलवे के मुस्लिम कर्मचारी एसजे रहमानी और पूर्व रेल राज्यमंत्री की पत्नी मंजू बेन राउठा के बीच 20 साल पुराना राखी का रिश्ता है। कोविड महामारी में भी यह सिलसिला नहीं टूटा। 2010 में मंत्री की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 19 Aug 2024 11:23 AM
share Share

प्रयागराज। भाई बहन के रिश्ते की डोर की बात ही कुछ अलग है। यह सगे भाई बहन हों या फिर मुंहबोले, प्रेम वैसा ही बना रहता है। ऐसा ही एक रिश्ता उत्तर मध्य रेलवे के एक मुस्लिम रेल कर्मी से बना पूर्व रेल राज्यमंत्री की पत्नी का। लगभग 20 साल पहले बने इस रिश्ते का असर यह है कि बहन आज भी अपने भाई को राखी भेज रही हैं। मामला वर्ष 2005 का है। जब तत्कालीन रेल राज्य मंत्री नारंग भाई राउठा प्रयागराज आए। प्रयागराज भ्रमण के दौरान प्रोटोकॉल में उत्तर मध्य रेलवे के जन संपर्क विभाग के अफसर व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। इन्हीं कर्मचारी में सीपीआरओ के निजी सचिव एसजे रहमानी शामिल थे। रेल राज्यमंत्री के परिवार को संगम भ्रमण, मंदिर भ्रमण के दौरान परिवार के सदस्यों से उनका रिश्ता बना। रेल राज्यमंत्री की पत्नी मंजू बेन राउठा ने उन्हें अपने वाहन में आगे बैठाया। इस बीच रहमानी का व्यवहार अच्छा लगा तो उन्होंने अगले सप्ताह दिल्ली अपने घर बुला लिया। जब रहमानी दिल्ली पहुंचे तो वो रक्षाबंधन का समय था। वहां पहुंचे एसजे रहमानी को देखकर मंजू बेन राउठा ने कहा कि यह सरकारी रिश्ता नहीं है। मैंने तो आपको भाई की हैसियत से बुलाया है और यह कहते हुए उन्होंने राखी बांध दी। यह सिलसिला जो तब शुरू हुआ वो अब तक अनवरत जारी है। पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के समय में रेल राज्य मंत्री नारंग भाई राउठा बाद में बड़ौदा चले गए, लेकिन आज भी राखी हर साल आती है।

कोविड में भी नहीं टूटा सिलसिला

वर्ष 2020 और 2021 की कोविड की त्रास्दी में भी यह सिलसिला थमा नहीं। अगस्त महीने में प्रतिबंध हटने के कारण पोस्ट से यह राखी आई।

शादी में निभाई भाई की हर रस्म

यह रिश्ता केवल राखी बांधने तक ही सीमित नहीं था। बल्कि हर रस्म में इसका ध्यान रखा गया। 16 मई 2010 में पूर्व रेल राज्य मंत्री की बेटी की शादी थी। इस शादी में एसजे रहमानी बाकायदा बुलाए गए और उन्होंने भाई की रह रस्म को उसी प्रकार निभाया, जैसे कि सगा भाई निभाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें