ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजयूजीएटी: शोभनाथ, सर्वेश, द्विवयांश, प्रज्ञा, सौम्या, अविनाश, अंकिता टॉपर

यूजीएटी: शोभनाथ, सर्वेश, द्विवयांश, प्रज्ञा, सौम्या, अविनाश, अंकिता टॉपर

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों के नए सत्र में दाखिले के लिए रविवार, यानी 25 अक्तूबर को यूजीएटी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। संबंधित छात्र-छात्राएं इविवि की वेबसाइट www.allduniv.ac.in से...

यूजीएटी: शोभनाथ, सर्वेश, द्विवयांश, प्रज्ञा, सौम्या, अविनाश, अंकिता टॉपर
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSun, 25 Oct 2020 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों के नए सत्र में दाखिले के लिए रविवार, यानी 25 अक्तूबर को यूजीएटी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। संबंधित छात्र-छात्राएं इविवि की वेबसाइट www.allduniv.ac.in से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. प्रशांत अग्रवाल की ओर से जारी सूचना के अनुसार बीए में शोभानाथ, बीकॉम में सर्वेश कुमार, बीएससी मैथ में अविनाश, बीएससी गृहविज्ञान में अंकिता गुप्ता, बीएससी बायो में सौम्या त्रिपाठी, बीएफए में दिव्यांश कुमार और बीपीए में प्रज्ञा ने प्रवेश परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर टॉपर रहीं।

ज्ञात हो कि इन सभी पाठ्यक्रमों के में दाखिले के लिए 26 एवं 27 सितंबर को 11 शहरों विभिन्न केंद्रों पर ऑनलाइन एवं ऑनलाइन मोड में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रो. अग्रवाल ने बताया कि 28 अक्तूबर से स्नातक में ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रारंभ होगी।

टॉप फाइव में छात्रों का रहा दबदबा

बीए-शोभनाथ गुप्ता प्रथम, शिवम मिश्रा द्वितीय, रविराज पंकज तृतीय, अशुंल वर्मा चुतर्थ एवं चंदन कुमार मेहता पंचम स्थान प्राप्त किया।

बीकॉम-सर्वेश कुमार प्रथम, प्रफुल्ल मेहरोत्रा द्वितीय, मुदित बक्खी तृतीय, अर्चना सिंह चुतर्थ और विनायक द्विवेदी पंचम स्थान प्राप्त किया।

बीएफए- दिव्यांश कुमार नंदा प्रथम, राजकुमार कुशवाहा द्वितीय, अनुराधा तृतीय, सिमरन चतुर्थ और अरविंद सिंह पंचम स्थान पर रहे।

बीपीए-प्रज्ञा प्रथम, अर्जुन तिवारी द्वितीय, अनन्या चौधरी तृतीय, कृष्ण कांत त्रिपाठी चतुर्थ और भाष्कर द्विवेदी पंचम स्थान पर रहे।

बीएससी बायो-सौम्या त्रिपाठी प्रथम, अभय कुमार मौर्या द्वितीय, अर्पित सिंह तृतीय, विनायक शुक्ल चतुर्थ एवं शिवांगी रधुवंशी पंचम स्थान प्राप्त किया है।

बीएससी मैथ- अविनाश प्रथम, यश तिवारी द्वितीय, रवि कुमार तृतीय, दिव्यांश त्रिपाठी चतुर्थ एवं दिव्यांशु मिश्र ने पंचम स्थान प्राप्त किया है।

बीएससी गृह विज्ञान-अंकिता गुप्ता प्रथम, प्रियंका यादव द्वितीय, दीप्ति यादव तृतीय, सचि त्रिपाठी चतुर्थ एवं वैष्णवी सिंह पंचम रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें