Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTwo Youths Arrested for Mobile Theft at Prayagraj Junction
जीआरपी ने दो मोबाइल चोर पकड़े
Prayagraj News - प्रयागराज जीआरपी ने गुरुवार को मोबाइल चोरी करने वाले दो युवकों, शहनवाज और सूरज, को गिरफ्तार किया। इनके पास से तीन चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं। ये युवक स्टेशनों पर यात्रियों का सामान चुराकर उसे बेचते...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 24 Jan 2025 10:26 AM
प्रयागराज। प्रयागराज जीआरपी ने गुरुवार को मोबाइल चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन के पार्सल गेट के पास मिर्जापुर निवासी शहनवाज उर्फ भोला और दूसरा कोतवाली निवासी सूरज को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी के तीन मोबाइल बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी स्टेशनों पर यात्रियों का सामान चोरी करते थे। मोबाइल चोरी करते बाहर बेच देते थे। इनके खिलाफ पुलिस ने चोरी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।