ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजरामबाग स्टेशन से चलेंगी दो जोड़ी मेला स्पेशल

रामबाग स्टेशन से चलेंगी दो जोड़ी मेला स्पेशल

वसंत पंचमी स्नान पर्व पर गुरुवार को दो जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। दोनों ट्रेने पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा प्रयागराज रामबाग स्टेशन से...

रामबाग स्टेशन से चलेंगी दो जोड़ी मेला स्पेशल
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजWed, 25 Jan 2023 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। वसंत पंचमी स्नान पर्व पर गुरुवार को दो जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। दोनों ट्रेने पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा प्रयागराज रामबाग स्टेशन से संचालित किया जाएगा। वसंत पंचमी पर भी प्रयागराज जंक्शन पर सिविल लाइंस साइड से प्रवेश बंद रहेगा। महज यात्री बाहर निकल सकेंगे। विशेष ट्रेनों में 5110 प्रयागराज रामबाग-बनारस विशेष ट्रेन का संचालन 26 जनवरी को रामबाग से सुबह 7.20 बजे होगा। यह झूंसी, सैदाबाद, ज्ञानपुर होते हुए सुबह 11 बजे बनारस पहुंचेगी। जबकि इसी दिन 05111-05112 बनारस-रामबाग मेला विशेष गाड़ी बनारस से दोपहर 2.50 बजे चलेगी, शाम छह बजे रामबाग पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 26 जनवरी को ही सुबह 11 बजे रामबाग से चलेगी और दोपहर सवा दो बनारस पहुंचेगी।

रामबाग व झूंसी में इन ट्रेनों का दो मिनट ठहराव

11061/11062 पवन एक्सप्रेस ,07652 छपरा-जालना एक्सप्रेस, 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस, 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस,15004/15003 चौरीचौरा एक्सप्रेस, 05173/05174 बनारस-प्रयागराज अनारक्षित एक्सप्रेस, 05169/05170 प्रयागराज-बलिया-प्रयागराज मेमू एक्सप्रेस, 12333/12334 विभूति एक्सप्रेस, 12791/12792 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस, 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, 12559 शिवगंगा एक्सप्रेस, 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली-बनारस सुपर फास्ट एक्सप्रेस, 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ स्पेशल एक्सप्रेस, 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रांची एक्सप्रेस, 01025 दादर-बलिया स्पेशल एक्सप्रेस, 15560अहमदाबाद-दरभंगा अन्त्योदय एक्सप्रेस का 21 जनवरी रामबाग व झूंसी में अतिरिक्त ठहराव होगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें