रेलवे फाटक में घुसा ट्रक, रोकनी पड़ी ट्रेनें
Prayagraj News - रेलवे क्रॉसिंगों पर इन दिनों कई बड़े हादसे होने से बच रहे हैं। एक घटना फाफामऊ-लखनऊ रेल खंड पर रविवार की रात 2.40 बजे होने से बच गई। सरांय गोपाल...
प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
रेलवे क्रॉसिंगों पर इन दिनों कई बड़े हादसे होने से बच रहे हैं। एक घटना फाफामऊ-लखनऊ रेल खंड पर रविवार की रात 2.40 बजे होने से बच गई। सरांय गोपाल रेलवे स्टेशन की क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे बूम टूट गया। क्रॉसिंग से जब ट्रक टकराया तभी मालगाड़ी गुजरने वाली थी। गनीमत रही कि हादसा नहीं हुआ। ट्रक के पीछे आने वाले वाहन भी क्रॉसिंग के पास तक पहुंच गए थे। मालगाड़ी के ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी रोक दी। इस घटना से भी रेलवे में खलबली है।
मालगाड़ी रोकने के बाद ड्राइवर ने रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद उस रूट की ट्रेनों को रोका गया। मालगाड़ी के पीछे आने वाली ट्रेनों को पहले के स्टेशनों पर रोक दिया गया। रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे की टीम ने पहुंच वैकल्पिक व्यवस्था कर क्रासिंग बंद कराई। इसके बाद मालगाड़ी को वहां से निकाला गया। हादसे की वजह से प्रयागराज-अयोध्या रूट पर दिक्कत हुई। क्रॉसिंग टूटने और उसे नए सिरे से बनाने की वजह से यातायात बाधित हो गया। मलाका तिराहे से लेकर मलाक चौधरी गांव के सामने तक लगभग दो किमी तक जाम लगा गया। वाहनों की लंबी कतार कई घंटे तक फंसी रही। दो घंटे बाद जाम खुला तो वाहनों को निकाला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।