पहली बार पुलवामा के 40 शहीदों को यज्ञ के जरिए दी जा रही श्रद्धांजलि
Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ मेले के दौरान पुलवामा के 40 शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। विशेष पूजा-अर्चना और यज्ञ के माध्यम से शहीदों की याद को जीवित रखने का प्रयास किया जाएगा। अति विष्णु महायज्ञ सेवा...
प्रयागराज। उत्तरखंड के बद्रीनाथ धाम की ओर से महाकुम्भ मेले में पहली बार पुलवामा के 40 शहीदों को यज्ञ के जरिए श्रद्धांजलि दी जाएगी। यह एक अनोखा और भावपूर्ण तरीका है जिसमें शहीदों की याद में विशेष पूजा-अर्चना और यज्ञ किया जाएगा। यह आयोजन न केवल शहीदों की श्रद्धांजलि देने का एक तरीका है, बल्कि यह हमें उनकी शहादत की याद दिलाता है और हमें उनकी वीरता और बलिदान की प्रेरणा देता है। इसका मुख्य उद्देश्य शहीदों की शहादत को नमन करना और उनकी याद को जीवित रखना है। मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 के हरिश्चंद्र मार्ग पर अति विष्णु महायज्ञ सेवा समिति की शिविर तैयार किया गया है। संत बालक दास की शिविर है। आचार्य मृदुल बिहारी ने बताया कि शिविर में 108 हवन कुंड तैयार किया गया है। महाकुम्भ में 14 जनवरी से कार्यक्रम शुरू हैं। इस बार जिला सैनिक कमेटी के माध्यम से 700 शहीदों के परिजनों को महाकुम्भ में आने के लिए न्योता भेजा गया था। सभी शहीदों की याद में यज्ञ किए जा रहे हैं। इस बार पुलवामा के 40 शहीद परिवारों को यज्ञ में शामिल होने के लिए बुला भेजा गया है। इसके साथ 26-11 के शहीदों के नाम पर भी यज्ञ किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।