पूर्व स्वतंत्रता सेनानी सालिगराम की मूर्ति का होगा सौंदर्यीकरण
Prayagraj News - प्रयागराज में मुट्ठीगंज व्यापार संघ और अन्य संगठनों ने स्वतंत्रता सेनानी सालिगराम जायसवाल की पुण्य तिथि पर गोष्ठी का आयोजन किया। पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने उन्हें जनसेवक बताया। महापौर गणेश...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 29 Dec 2024 11:54 AM

प्रयागराज। मुट्ठीगंज व्यापार संघ, एचके जायसवाल सभा और स्मारक समिति की अगुवाई में स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व मंत्री सालिगराम जायसवाल की पुण्य तिथि पर शनिवार को मुट्ठीगंज के बड़े चौराहे पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि सालिगराम जायसवाल एक जनसेवक के रूप में जाने जाते थे। वहीं, महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि प्रयागराज जंक्शन के समीप लगी सालिगराम जायसवाल की मूर्ति का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और कश्यप मुनि की मूर्ति के बगल दूसरे पार्क में स्थापित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।