समूह नृत्य प्रतियोगियों में दिखा जबरदस्त उत्साह और जोश
आईईआरटी में चल रहे दो दिनी सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन रविवार को हुआ। दूसरे दिन समूह नृत्य प्रतियोगियों में जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला।...
आईईआरटी में चल रहे दो दिनी सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन रविवार को हुआ। दूसरे दिन समूह नृत्य प्रतियोगियों में जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला। सभी सोसायटी एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत करके निर्णायकों को मुश्किल में डाल दिया था। इलेक्ट्रिकल सोसायटी और सिविल सोसायटी में कांटे की टक्कर दिखाई दी। महज एक नंबर अधिक पाकर इलेक्ट्रिकल सोसायटी चैंपियन बनी।
मुख्य अतिथि भाजपा की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी और विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर राजेन्द्र मिश्र रहे। संस्थान के निदेशक डॉ. विमल मिश्रा ने अतिथियों को बुके और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। प्रथम रनर अप सिविल सोसायटी रही तथा द्वितीय रनर अप में इलेक्ट्रॉनिक्स और पावर प्लांट संयुक्त रूप से विजयी रहे। डॉ. बविता वर्मा, डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. रंजना मिश्र, रूपाली मिश्रा, सीपी सिंह, रूशाली मिश्रा, डॉ. इंद्र कुमार वर्मा ने निर्णायक की भूमिका में रहीं। मुख्य अतिथि ने सभी को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उमाशंकर वर्मा, सुनील निषाद, विनोद कुमार तिवारी, सत्य प्रकाश, डॉ. एके शुक्ल, मेज़र दिव्य प्रकाश गोस्वामी, रामजनम, विजय कुमार, इरफान खान, हर्ष धर दुबे, अम्बुज वर्मा, नितिन कुमार, अंकुश पांडेय,हरे कृष्ण मिश्र, सौरभ यादव, साक्क्षी प्रजापति, मुस्कान जायसवाल, वैष्णवी, पूनम यादव आदि मौजूद रहे।
सौरभ, प्रियांशु, श्रृति व आदित्य रहे अव्वल
समूह नृत्य में सौरभ एंड ग्रुप प्रथम, सुमित एंड ग्रुप द्वितीय, उत्कर्ष एंड ग्रुप तृतीय, क्विज में प्रियांशु दुबे प्रथम, शिवेंद्र द्विवेदी द्वितीय, निखिल तृतीय, कोलाज में श्रृति कुशवाहा और भूमि शर्मा प्रथम, श्वेता शर्मा और निष्ठा सिंह द्वितीय, कीर्ती मौर्या और आयुषी शर्मा तृतीय और वाद-विवाद में आदित्य गौतम प्रथम, हर्षधर दुबे द्वितीय, अनमय मिश्र तृतीय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।