महाकुम्भ में अच्छी बसों का ही हो संचालन : परिवहन मंत्री
Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ मेले की तैयारियों को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखने और अच्छी स्थिति वाली बसों का संचालन सुनिश्चित करने...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ मेले की तैयारियों को लेकर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सोमवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में यूपी रोडवेज प्रयागराज रीजन के अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। परिवहन मंत्री ने निर्देश दिया कि महाकुम्भ के दौरान अच्छी स्थिति वाली बसों का ही संचालन हो।
बैठक ¸में मंत्री ने अस्थायी बस स्टेशनों के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि बस स्टेशनों पर वुडेन फ्लोर, यात्री शेड, शौचालय, पीने के पानी, पूछताछ काउंटर और रूट एनाउंसमेंट जैसी सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। बाहर से आने वाले कर्मचारियों के ठहरने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिनमें कवरयुक्त शेड, गद्दे, रजाई और फोल्डिंग पलंग शामिल हैं। बसों में ऑल वेदर बल्ब, पैनिक बटन और जीपीएस डिवाइस अनिवार्य रूप से लगे हों। इससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। सर्किट हाउस पहुंचने पर विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर महाकुम्भ में सेवा भावना के साथ तीर्थयात्रियों की मदद करने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।