थरवई में ट्रांसफॉर्मर से लगातार तेल हो रहा चोरी
Prayagraj News - थरवई थाना क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर से लगातार हो रही तेल चोरी से बिजली विभाग के अफसर परेशान हैं। एसडीओ ने आरोप लगाया है कि पुलिस चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं करती। बड़नपुर और भिदिउरा गांवों में...

थरवई थाना क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मरों से लगातार हो रही तेल चोरी से बिजली विभाग के अफसर परेशान हैं। एसडीओ का आरोप है कि पुलिस चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं करती। एसडीओ सोरांवव प्रांजल मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की रात चोरो ने बड़नपुर गांव में लगे सौ केवीए ट्रांसफॉर्मर से पूरा तेल निकाल लिया। इसके पहले भिदिउरा गांव में लगे सौ केवीए ट्रांसफॉर्मर, नसीरपुर गांव के सामने हाईवे के बगल लगे ट्रांसफॉर्मर का तेल चोर निकाल ले गए। भिदिउरा गांव में पंद्रह दिनों से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। बड़नपुर में भी ट्रोसफॉर्मर से तेल चोरी होने से सप्लाई बाधित है।
थरवई पुलिस तहरीर ले लेती है, लेकिन न मुकदमा दर्ज करती है न कार्रवाई करती है। इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




