बलिया-दादर एक्सप्रेस से महिला का पर्स चोरी
Prayagraj News - मुंबई की नीलमदेवी हेमराज वर्मा और नोएडा के रजनीश कुमार सिंह की पत्नी का ट्रेन में सामान चोरी हुआ। नीलमदेवी ने प्रयागराज जीआरपी में पर्स चोरी की शिकायत दर्ज कराई, जबकि रजनीश की पत्नी का पर्स नई...
मुंबई की एक महिला समेत दो यात्रियों का ट्रेन में सामान चोरी हुआ। मुंबई के पालेगांव की नीलमदेवी हेमराज वर्मा ने प्रयागराज जीआरपी थाने में पर्स चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि वह अपने दोनों बच्चों को लेकर वाराणसी घूमने आई थीं। बलिया-दादर एक्सप्रेस में वह पर्स सिर के नीचे रखकर सो गईं। ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पहुंची तो पता चला कि पर्स गायब है। मुंबई पहुंचने के बाद पुलिस से शिकायत की। मुंबई पुलिस ने केस प्रयागराज जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया। इसी तरह नोएडा निवासी रजनीश कुमार सिंह की पत्नी का सामान चोरी होने पर जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी नई दिल्ली-बलिया सुपरफास्ट से यात्रा कर रही थीं। प्रयागराज जंक्शन पर किसी ने पर्स गायब कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।