गोरखपुर लोकमान्य तिलक समेत चार जोड़ी ट्रेनें अब छिवकी में रुकेंगी
Prayagraj News - अयोध्या कैंट में चल रहे कार्यों के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। लोकमान्य तिलक समेत चार जोड़ी ट्रेनों को छिवकी रेलवे स्टेशन पर रोकने का निर्णय लिया गया है। विभिन्न ट्रेनों के लिए...

अयोध्या कैंट में चल रहे कार्यों के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। लोकमान्य तिलक समेत चार जोड़ी ट्रेनें अब छिवकी रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी। ट्रेन नंबर 11055 लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वीएचके-वाराणसी-जाफराबाद होकर चलेगी। 30 दिसंबर, एक जनवरी और तीन जनवरी को छिवकी से ट्रेन मिलेगी। 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक 31 दिसंबर से तीन जनवरी तक जाफराबाद-वाराणसी-वीएचके-मिर्जापुर -प्रयागराज छिवकी -मानिकपुर होकर चलेगी। ट्रेन नंबर 11059 लोकमान्य तिलक ट.-छपरा 31 दिसंबर से दो जनवरी तक मानिकपुर -प्रयागराज छिवकी -मिर्जापुर -वीएचके-वाराणसी -जाफराबाद और 11060 छपरा - लोकमान्य तिलक ट. दो जनवरी से चार जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 18205 दुर्ग-नौतनवा दो जनवरी को नए मार्ग मानिकपुर -छिवकी -वीएचके-वाराणसी -जौनपुर -औंरिहार -गोरखपुर होकर चलेगी। वहीं 18206 नौतनवा-दुर्ग चार जनवरी को गोरखपुर-औंरिहार-जौनपुर -वाराणसी -वीएचके-प्रयागराज छिवकी -मानिकपुर होकर चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।