Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTrain Delays Disrupt Pilgrims During Makar Sankranti Bath Festival

ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशान श्रद्धालु, स्नान में हुई देरी

Prayagraj News - मकर संक्रांति स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं को ट्रेनों की लेटलतीफी का सामना करना पड़ा। कोहरे के कारण कई प्रमुख ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं, जिससे संगम तक पहुंचने में यात्रियों को कठिनाई हुई। प्रयागराज...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 14 Jan 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशान श्रद्धालु, स्नान में हुई देरी

मकर संक्रांति स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं को ट्रेनों की लेटलतीफी का भारी खामियाजा भुगतना पड़ा। कोहरे के कारण ज्यादातर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंचीं। खासकर प्रयागराज आने वाली प्रमुख ट्रेनों का समय गड़बड़ाने से श्रद्धालुओं को संगम पर स्नान में देरी का सामना करना पड़ा। प्रयागराज की प्रमुख ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस आमतौर पर सुबह सात बजे पहुंचती है, मंगलवार को करीब सात घंटे की देरी से दोपहर दो बजे सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके चलते यात्रियों को संगम तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई। वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलकर सुबह 12 बजे तक प्रयागराज पहुंचती है, वह भी साढ़े तीन घंटे की देरी से 3:45 बजे स्टेशन पहुंची। वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को कोहरे के कारण तीन घंटे रीशेड्यूल करना पड़ा। वहीं, रीवा एक्सप्रेस करीब सात घंटे की देरी से दोपहर 1:15 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंची। एलटीटी गोरखपुर ट्रेन आठ घंटे लेट रही, जबकि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस को भी क्रमशः चार और छह घंटे की देरी झेलनी पड़ी। ट्रेनों की देरी के कारण सुबह रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़ कम रही, जिससे भीड़ प्रबंधन में आसानी हुई। हालांकि, दोपहर बाद ट्रेनों के आगमन के साथ ही यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी। यात्रियों को स्टेशन से संगम तक पहुंचने में अतिरिक्त समय और परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों का कहना है कि कोहरे के दौरान ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए रेलवे को अतिरिक्त प्रबंध करने चाहिए। मकर संक्रांति जैसे बड़े अवसरों पर ट्रेनों की देरी ने श्रद्धालुओं की योजनाओं को प्रभावित किया, जिससे लोग खासे नाराज दिखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें