Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजTrain Cancellations and Route Changes in Prayagraj Due to Doubling Work

दादर समेत पांच ट्रेनों का बदला मार्ग, एक निरस्त

प्रयागराज में रामबाग में दोहरीकरण कार्य के कारण ट्रेन नंबर 12562 नई दिल्ली जयनगर को निरस्त कर दिया गया है। अन्य ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है, जिसमें दादर-बलिया, गोरखपुर-दादर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 9 Dec 2024 06:30 PM
share Share

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रामबाग में दोहरीकरण के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। इसके कारण ट्रेन नंबर 12562 नई दिल्ली जयनगर को निरस्त कर दिया गया है। वहीं अन्य गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

ट्रेन नंबर 01025 दादर-बलिया नौ दिसंबर से मानिकपुर-प्रयागराज-रामबाग-वाराणसी-औंरिहार की जगह मानिकपुर-छिवकी -वीएचके-वाराणसी-जौनपुर-औंरिहार होकर चलेगी। 01026 बलिया-दादर 11 दिसंबर को औंरिहार- जौनपुर- वाराणसी- वीएचके- छिवकी- मानिकपुर होकर चलेगी। ट्रेन नंबर 01028 गोरखपुर-दादर सोमवार व मंगलवार को औंरिहार- जौनपुर- वाराणसी- वीएचके- छिवकी- मानिकपुर होकर चलेगी। 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार सोमवार व मंगलवार को वाराणसी- जंघई- प्रयाग- प्रयागराज जंक्शन होकर चलेगी। इसी तरह 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 10 दिसंबर को औंरिहार-जौनपुर -वाराणसी-वीएचके-प्रयागराज-मानिकपुर से छिवकी होकर चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें