Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTragic Suicide 25-Year-Old Nitesh Nishad Hangs Himself in Private Room
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

संक्षेप: Prayagraj News - एक युवक ने आत्महत्या कर ली। 25 वर्षीय अविवाहित नीतेश निषाद, जो ई-रिक्शा चलाता था, ने शुक्रवार को फांसी लगाई। घटना की जानकारी तब मिली जब उसके माता-पिता दुकान से लौटे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...

Sat, 30 Aug 2025 08:05 PMNewswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराज
share Share
Follow Us on

एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बंद कमरे में फंदे पर लटकते उसका शव पाया गया। युवक ने जान क्यों दी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। करेली के सदियापुर निवासी त्रिलोकी निषाद के दो बेटों में छोटा 25 वर्षीय अविवाहित नीतेश निषाद ई-रिक्शा चलाता था। शुक्रवार की शाम उसने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी तब हुई जब त्रिलोकी और उनकी पत्नी सविता देवी संगम स्थित प्रसाद की दुकान से घर लौटे। नीतेश मकान के पहली मंजिल पर बने कमरे में अंदर से कुंडी लगाकर फांसी पर लटका था। दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा गया। मामले की खबर पाकर मौके पर पहुंची करेली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

नीतेश का बड़ा भाई पवन घटना के वक्त मकान के भूतल पर बने कमरे में सो रहा था। उसके मुताबिक नीतेश साढ़े तीन बजे के करीब घर आया और ऊपर कमरे में चला गया। उसे लगा कि वह सो रहा होगा।