स्वयंसेवक रूपेश के परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
Prayagraj News - राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिर्जापुर के रूपेश कुमार वर्मा की 20 दिसंबर को मौत हो गई। 500 स्वयंसेवकों ने भाग लिया, लेकिन रूपेश की तबीयत बिगड़ने पर एंबुलेंस नहीं मिलने से...

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से महाकुम्भ में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने आए मिर्जापुर के रूपेश कुमार वर्मा (57) की 20 दिसंबर को मौत हो गयी थी। कार्यशाला में 500 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया था। इसमें प्राथमिक चिकित्सा, आग लगने से बचाव और सीपीआर की प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण के दौरान रूपेश की तबीयत बिगड़ गयी। लेकिन एंबुलेंस न मिलने के कारण अस्पताल देर से पहुंचने पर रूपेश की मौत हो गयी थी। पति की मौत को विभागीय लापवाही मानते हुए रूपेश की पत्नी ज्योति वर्मा ने इस बारे में मुख्यमंत्री, कुम्भ मेला अधिकारी और सांसद मिर्जापुर से न्याय की गुहार लगाई है। ज्योति का कहना है आपदा प्रबंधन की ओर से समय से साधन उपलब्ध हो जाता तो रूपेश की जान बचाई जा सकती थी। प्रशिक्षण स्थल पर रूपेश को प्राथमिक चिकित्सा भी नहीं दी गयी। तीर्थयात्रियों को तो कौन कहे, आपदा प्रबंधन के एक स्वयंसेवक को बचाने का प्रयास नहीं किया गया। ज्योति ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से एक करोड़ रुपये मुआवजा और बेटे को नौकरी की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।