क्यों ना हो हादसा, ज्यादातर ने नहीं लिया अस्थायी कनेक्शन
Prayagraj News - प्रयागराज के मुट्ठीगंज में दुर्गा पूजा पंडाल में करंट लगने से बच्ची की मौत हो गई। शहर में अधिकांश पूजा समितियों ने अस्थायी बिजली कनेक्शन नहीं लिया है। हादसे के बाद बिजली विभाग ने पंडालों का मुआयना...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मुट्ठीगंज के काशीराज नगर कटघर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में करंट से बच्ची की मौत ने सुरक्षा इंतजाम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हैरानी की बात ये है कि शहर में ज्यादातर पूजा कमेटियों ने बिजली विभाग से अस्थायी कनेक्शन नहीं लिए हैं। हादसे के बाद बिजली अफसरों ने मौका मुआयना किया। शहर में सात डिवीजन म्योहाल, टैगोर टाउन, करैलाबाग, रामबाग, नैनी, बमरौली और कल्याणी देवी में 100 से अधिक पंडाल बनाए गए हैं। इनमें से केवल 40 से अधिक पंडालों ने अस्थायी कनेक्शन लिया है, जबकि शेष पंडालों में कटियामारी की जा रही है। बिजली विभाग ने बिना कनेक्शन वाले पंडालों को नोटिस जारी किया है, लेकिन अधिकांश आयोजकों ने आवेदन तक नहीं किया।
मंगलवार को कई दुर्गा पंडालों में खुले में तार नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




