ई-रिक्शा चालक की अलाव तापते समय मौत
Prayagraj News - प्रयागराज के राजापुर में 40 वर्षीय ई-रिक्शा चालक संदीप सिंह ठंड से बचने के लिए अलाव तापते समय अचानक बेहोश होकर गिर गए। उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों...

प्रयागराज, संवाददाता। कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर में ठंड से बचने के लिए शनिवार की रात सड़क किनारे अलाव तापते समय अचानक ई-रिक्शा चालक 40 वर्षीय संदीप सिंह अचेत होकर गिर गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। हालांकि पोस्टमॉर्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने से विसरा प्रिजर्व किया गया है। मेजा के नींदरिया निवासी संदीप अविवाहित और तीन भाई व दो बहन में तीसरे नंबर का था। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मृतक के भाई प्रदीप सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।