मेला देख लौट रही महिला को टैंकर ने रौंदा
Prayagraj News - प्रयागराज में एक महिला, पुष्पा, राजरूपपुर के मेले से लौटते समय टैंकर की चपेट में आ गई। यह घटना आईटीआई चौराहा झलवा के पास हुई। गंभीर रूप से घायल पुष्पा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर...

प्रयागराज। राजरूपपुर का मेला देखकर घर लौट रही एक महिला की सोमवार की भोर में टैंकर के चपेट से मौत हो गई। आईटीआई चौराहा झलवा के समीप हुई हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के कादरगंज निवासी बाबूलाल झलवा स्थित एक निजी अस्पताल में काम करता है। झलवा के पास ही अपने परिवार के साथ किराए का कमरा लेकर रहता है। उसकी पत्नी 28 वर्षीया पुष्पा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रविवार को राजरूपपुर में मेला को देखने गई थी। वहां से सोमवार भोर में सभी पैदल घर लौट रहे थे। आईटीआई चौराहा झलवा के पास पीछे से डीजल टैंकर ने पुष्पा को टक्कर मार दी।
वह गंभीर रूप से घायल हो गई। देवर जितेंद्र आनन फानन में पुष्पा को लेकर मोतीलाल नेहरू अस्पताल पहुंचा, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं मृतका के परिजनों की तहरीर पर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




