महाकुम्भ से पहले शहर में शुरू हुई वाहनों की होल्डिंग
Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ के पहले, शहर में जाम की स्थिति को कम करने के लिए 35 चौराहों पर लाल-हरी सिग्नल सक्रिय किए गए हैं। यातायात पुलिस की मदद से जाम की समस्या में कमी आई है। खासकर नए शहर में, सुबह 10...
प्रयागराज। महाकुम्भ के पहले शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति को कम करने के लिए दो दर्जन से अधिक चौराहों पर सिग्नलों को सक्रिय कर दिया गया है। जिन चौराहों के सिग्नल पोल पर सिर्फ पीली बत्ती जलती थी, वहां अब सुबह से रात तक लाल और हरी बत्ती जलने लगी है। यातायात पुलिस के निर्देश के बाद लाल-हरी बत्ती सक्रिय होने के बाद खासकर नए शहर में जाम कम हुआ है। चौराहों पर यातायात पुलिस भी लगा दी गई है। जिन सड़कों पर 24 घंटे पीली बत्ती जलती है, वहां भी पुलिस की मदद से यातायात नियंत्रित किया जाने लगा है। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों शहर में जाम की समस्या विकराल होने के बाद यातायात पुलिस ने व्यस्त चौराहों पर लाल-हरी बत्ती का उपयोग शुरू किया। इस बदलाव के तहत एजी ऑफिस चौराहा पर भी लाल-हरी बत्ती का इस्तेमाल होने लगा है। अधिकारी के मुताबिक शहर के 35 चौराहों पर सिग्नल लगे हैं। 25 चौराहों पर सुबह 10 बजे से रात नौ बजे तक सिग्नल सक्रिय किए गए हैं। इससे शहर के कई इलाकों में जाम की समस्या बहुत कम हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।