100 से अधिक ई-रिक्शा पर कार्रवाई, यूनियन ने जताई नाराजगी
Prayagraj News - यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर 100 से अधिक ई-रिक्शा जब्त किए। फिटनेस पेपर की कमी और अन्य कारणों से कार्रवाई की गई। इलाहाबाद टेंपो टैक्सी ई-रिक्शा यूनियन के उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी ने नाराजगी जताई और...

यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर 100 से अधिक ई-रिक्शा को जब्त कर लिया। फिटनेस पेपर समेत अन्य कमियां होने पर कार्रवाई की गई। इस पर इलाहाबाद टेंपो टैक्सी ई-रिक्शा यूनियन के उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में ई-रिक्शा और ऑटो को पास जारी कर संचालित करने की योजना बनाई गई थी। यह जिम्मेदारी प्रशासन के एक विभाग को दी गई थी, आरोप लगाया कि अब ये पास केवल उन्हीं ई-रिक्शा को दिए जा रहे हैं, जो विक्रेताओं के माध्यम से खरीदे गए हैं। रघुनाथ द्विवेदी ने कहा कि इस मामले की पूरी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जाएगी। वहीं टीआई मनोज सिंह ने बताया कि फिटनेस पेपर न होने पर ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।