Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTraffic Management Training for Mahakumbh IRMS Officers Learn Best Practices in Prayagraj

स्टेशन पर 2022 बैच के अफसर सीख रहे भीड़ प्रबंधन

Prayagraj News - महाकुम्भ के दौरान भीड़ प्रबंधन की कला सीखने के लिए आईआरएमएस ट्रैफिक के अधिकारियों का एक बैच प्रयागराज पहुंचा है। वे आधुनिक तकनीकों और प्रबंधन उपायों से अवगत हो रहे हैं। अधिकारियों ने महाकुम्भ की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 13 Jan 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
स्टेशन पर 2022 बैच के अफसर सीख रहे भीड़ प्रबंधन

महाकुम्भ के दौरान भीड़ प्रबंधन की कला सीखने के लिए आईआरएमएस ट्रैफिक के 2022 बैच के अधिकारी प्रयागराज पहुंचे हैं। एक सप्ताह के विशेष प्रशिक्षण पर आए इन अधिकारियों में अभिषेक विक्रम, केयूर, अक्षय, कृतिका, अनुप्रिया, मोहन और निर्भय शामिल हैं। इन अधिकारियों को प्रयागराज जंक्शन पर एडीआरएम हिमांशु शुक्ला महाकुम्भ की तैयारियों और भीड़ प्रबंधन के आधुनिक उपायों से अवगत कराया। गुजरात से आए अधिकारी केयूर ने बताया कि भारत में महाकुम्भ जैसा भव्य आयोजन और कहीं नहीं होता। उन्होंने इसकी तुलना गुजरात के पतंगबाजी उत्सव से करते हुए कहा कि वहां भीड़ तो होती है, लेकिन महाकुम्भ जैसी व्यापकता नहीं होती। यहां का भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक संचालन अद्भुत है। कानपुर की कृतिका ने कहा कि कुछ माह पहले तक प्रयागराज की तस्वीर अलग थी, लेकिन आज यहां आधुनिक तकनीकों और बेहतर प्रबंधन के चलते एक नई व्यवस्था देखने को मिली। अभिषेक और विक्रम ने स्टेशन पर किए गए तकनीकी सुधारों की सराहना करते हुए बताया कि यहां टिकटिंग सिस्टम और सुरक्षा के इंतजाम हाईटेक हैं। जैकेट पर क्यूआर कोड की मदद से टिकट की सुविधा दर्शाती है कि कैसे तकनीक को महाकुम्भ में प्रभावी रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है। अनुप्रिया ने कहा कि महाकुम्भ जैसा आयोजन अपने आप में एक बड़ा अनुभव है। यहां की व्यवस्थाओं और चुनौतियों को समझना और उनसे सीखना न केवल इस ट्रेनिंग का उद्देश्य है, बल्कि यह अनुभव उनके पूरे करियर और जीवन में मदद करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें