Traffic Management Meeting for Kumbh Mela in Prayagraj महाकुम्भ में यातायात व्यवस्था बेहतर बनाना जरूरी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTraffic Management Meeting for Kumbh Mela in Prayagraj

महाकुम्भ में यातायात व्यवस्था बेहतर बनाना जरूरी

Prayagraj News - प्रयागराज में अपर पुलिस महानिदेशक यातायात सत्यनारायण की अध्यक्षता में यातायात निरीक्षकों की गोष्ठी हुई। महाकुम्भ मेला में श्रद्धालुओं के लिए सुगम यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक जाम समाप्त करने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 29 Dec 2024 12:09 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ में यातायात व्यवस्था बेहतर बनाना जरूरी

प्रयागराज। अपर पुलिस महानिदेशक यातायात के सत्यनारायणा की अध्यक्षता में शनिवार देर शाम पुलिस लाइन सभागार में समस्त यातायात निरीक्षक व उपनिरीक्षक के साथ गोष्ठी हुई। इस दौरान एडीजी यातायात ने महाकुम्भ मेला में श्रद्धालुओं व स्नानार्थियों को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने, ट्रैफिक जाम को समाप्त करने के लिए प्रभावी ट्रैफिक प्लान बनाने, आवश्यकतानुसार एकल मार्ग का निर्धारण करने व लोगों को जागरूक करने, साइन बोर्ड लगवाने, अतिक्रमण हटाने, ई रिक्शा का रूट निर्धारण एवं कलर कोडिंग आदि का निर्देश दिया। इसके अलावा ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा चालकों का डाटा तैयार करने, पार्किंग स्थान निर्धारित करने व सभी से ट्रैफिक नियमों का पालन कराने का भी आदेश दिया। वहीं सीपी तरुण गाबा ने पुलिसकर्मियों को खुद भी यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में संतों व श्रद्धालुओं का आगमन होगा। इसलिए पुलिस को बेहतर यातायात व्यवस्था देनी पड़ेगी, ताकि आमजमानस में पुलिस की सकारात्मक छवि बनी रहे। इस अवसर पर एडीसीपी एन कोलांची, प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल, डीसीपी यातायात नीरज पांडेय, एसीपी यातायात कुलदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।