आज शाम पांच बजे से रहेगा रूट डायवर्जन
Prayagraj News - प्रयागराज में क्रिसमस डे के लिए यातायात पुलिस ने आज शाम पांच बजे से रूट डायवर्जन लागू करने का निर्णय लिया है। गिरजाघर आने वाले भक्तों को किसी भी समस्या से बचाने के लिए कुछ स्थानों पर नो-इंट्री लागू...

प्रयागराज। क्रिसमस डे के मद्देनजर आज शाम शाम पांच बजे से यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू करने का निर्णय लिया है। ताकि क्रिसमस डे पर गिरजाघर आने वालों को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके। एसीपी यातायात कुलदीप सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस थाना, सुभाष चौराहा, डाकघर चौराहा व आम्बेडकर चौराहे से कोई भी वाहन गिरजाघर की तरफ नहीं जा सकेगा। वहीं, हनुमान मंदिर, पत्रिका चौराहा, मिश्रा भवन चौराहा, हिन्दू हॉस्टल चौराहा से कंपनीबाग गेट नंबर एक की तरफ भी वाहनों पर नोइंट्री लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि रूट डायवर्जन व नो-इंट्री का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विविध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यातायात पुलिस को रूट डायवर्जन का पालन सख्त से कराने का आदेश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।