आजाद पार्क से सेंट जोसेफ तक बंद होंगे डिवाइडर के कट
Prayagraj News - आजाद पार्क से सेंट जोसेफ स्कूल तक के रोड डिवाइडर में 300 मीटर में पांच कट हैं, जिससे जाम की समस्या बढ़ रही है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटनाओं में 50...

आजाद पार्क से सेंट जोसेफ स्कूल तक लगाए गए रोड डिवाइडर में 300 मीटर में पांच कट हैं। जिससे लगातार जाम की परेशानी होती है। इस मार्ग पर 15 से 16 कोचिंग संस्थान संचालित होते हैं। यहां पर इतनी कम दूरी में कट नहीं होने चाहिए। इसे बंद करने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अफसरों को निर्देश दिया। गुरुवार को संगम सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने अफसरों को मार्ग दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कमी लाने के निर्देश दिए। नगर मजिस्ट्रेट, यातायात निरीक्षक, अधिशासी अभियंता नगर-निगम, प्रयागराज विकास प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि निरीक्षण कर पत्थर गिरजा घर के सामने (धरनास्थल) महाकुम्भ के दौरान रखे गए बोल्डर को हटाकर पैदल चलने के लिए रास्ता खोलें।
पुलिस विभाग यातायात, नगर-निगम, परिवहन विभाग, एडीएम सिटी व विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और टेंपो टैक्सी यूनियन सदस्यों को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालन के लिए डाटा तैयार कर, कलर कोडिंग करते हुए रूट का निर्धारण कराएं। पन्ना लाल रोड पर लेडीज क्लब के पास कैरेजवे लेवल में नहीं है, नगर निगम के सीवर लाइन के ढक्कन ऊपर हैं, डीएम ने नाराजगी जाहिर कर नगर निगम के अफसरों को सम्बन्धित एजेंसी को पत्र जारी करने के लिए कहा है। लोक निर्माण विभाग से यहां हो रहे विकास कार्यों का ब्योरा मांगा है। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग पीके राय, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड कुम्भ मेला सुरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष टैम्पो टैक्सी यूनियन रघुनाथ द्विवेदी, अध्यक्ष विनोद चंद्र दुबे व महामंत्री रमाकांत रावत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




