Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTraffic Commences on Goarhi ROB Enhancing Connectivity to Pratapgarh Sultanpur and Faizabad

गोहरी आरओबी की एक लेन पर आवागमन शुरू

Prayagraj News - प्रयागराज के शांतिपुरम चौराहे से सोरांव मार्ग को जोड़ने वाले गोहरी रेलवे ओवर ब्रिज की एक लेन पर आवागमन शुरू हो गया है। इससे प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और फैजाबाद की यात्रा में आसानी हुई है। दूसरी लेन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 6 Dec 2024 08:37 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, संवाददाता। शांतिपुरम चौराहे से सोरांव मार्ग को जोड़ने वाले फोरलेन गोहरी रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) की एक लेन पर आवागमन शुरू हो गया है। आवागमन शुरू होने से प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और फैजाबाद की ओर आने जाने वालों की राह आसान हो गई। हालांकि ब्रिज की एक लेन पर अभी कंक्रीट डालने का कार्य चल रहा है। इस वजह से दूसरी लेन पर आवागमन जल्द शुरू होने की उम्मीद है। तब तक दोनों लेन पर साउंड बैरियर व कैश बैरियर (बाउंड्री) पूरा कर लिया जाएगा।

725 मीटर लंबाई के गोहरी आरओबी का निर्माण कार्य अगस्त 2023 से शुरू हुआ था। इसके लिए 166 करोड़ 22 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था। ब्रिज की एक लेन पर तीन व चार दिसंबर को डामर डालने का कार्य हुआ। इसके बाद पांच दिसंबर की देर शाम आवागमन शुरू हुआ। सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक मनोज अग्रवाल ने बताया कि इस ब्रिज की दूसरी लेन 18 दिसंबर तक चालू की जाएगी।

वहीं अलोपीबाग फ्लाईओवर, 40 नंबर गुमटी और आईईआरटी आरओबी का कार्य अंतिम दौर में पहुंच चुका है। सेतु निगम के अधिकारियों ने तीनों पर एक साथ दस दिसंबर तक आवागमन शुरू करने की तैयारी की है। आईईआरटी आरओबी पर सिर्फ डामर डालने का कार्य बाकी है तो 40 नंबर गुमटी पर डामर का कार्य चल रहा है। फोर लेन अलोपीबाग फ्लाईओवर पर सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर डामर डालने का कार्य बचा है और साउंड बैरियर व कैश बैरियर पर थीम पेंटिंग का कार्य कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें