Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTraditional Ramleela Celebration in Prayagraj Key Events Scheduled
12 को सिविल लाइंस का रामराज्याभिषेक समारोह
Prayagraj News - प्रयागराज में श्री बाल रामलीला समिति द्वारा परंपरागत रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। 2 अक्टूबर को पूजन, 3 अक्टूबर को रामलीला का शुभारंभ, 11 अक्टूबर को रावण वध और 12 अक्टूबर को रामराज्याभिषेक समारोह...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 30 Sep 2024 11:48 AM
प्रयागराज। श्री बाल रामलीला समिति सिविल लाइंस ने परंपरागत तरीके से आयोजित होने वाली रामलीला का कार्यक्रम जारी कर दिया है। दो अक्तूबर को भगवान राम, लक्ष्मण, भरत व लक्ष्मण के मुकुट का पूजन होगा और तीन को नारद मोह के साथ रामलीला का शुभारंभ किया जाएगा। कमेटी के प्रवक्ता आनंद दूबे ने बताया कि 11 अक्तूबर को रावण वध का मंचन होगा। रामलीला के समापन पर 12 अक्तूबर को रामराज्याभिषेक समारोह का आयोजन होगा। साथ ही अखिल भारतीय स्तर का कवि सम्मेलन भी किया जाएगा। जिसमें उप्र व दिल्ली से करीब एक दर्जन प्रतिष्ठित कवियों को आमंत्रित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।