अब तक कैंपस और कॉलेज में 400 से ज्यादा नियुक्ति
इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में 400 से अधिक नए शिक्षकों की नियुक्तियां हो चुकी हैं। कैंपस की बात करें तो साढ़े तीन सौ से ज्यादा...

प्रयागराज, संवाददाता।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में 400 से अधिक नए शिक्षकों की नियुक्तियां हो चुकी हैं। कैंपस की बात करें तो साढ़े तीन सौ से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। वहीं, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के पांच विभागों में पांच नए असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती हो चुकी है। इसी प्रकार सीएमपी डिग्री कॉलेज में दो विभागों में 17 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती हुई है जबकि इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में शिक्षक भर्ती के लिए इंटरव्यू चल रहा है।
इविवि ने क्रेट-2022 में 43 विषयों की 735 सीटों के सापेक्ष प्रवेश लिया था। इस बार क्रेट 2023 के लिए आवेदन शुरू है। अंतिम 15 नवंबर तय की गई है। पहली बार फ्रेंच, जर्मन और रशियन सहित पांच नए विषयों में शोध होगा। इस बार पीएचडी के 51 विषयों में 1170 सीटें हैं।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा क्रेट-2023 की पंजीकरण प्रक्रिया 15 नवंबर तक चलेगी। आवेदन के तीन बचे हुए हैं। अभी तक पंजीकरण का आंकड़ा 4000 ही पहुंचा है। इसमें भी 2100 ने ही फीस जमा की है। ऐसे में इविवि प्रशासन कम आवेदनों को लेकर चिंतिंत है। पिछले वर्ष 6000 से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे और इससे अधिक पंजीकरण हुए थे।
