त्रिस्तरीय चेकिंग के बाद ही महाकुम्भ में मिलेगा प्रवेश
Prayagraj News - सिख फॉर जस्टिस प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पीलीभीत में तीन आतंकियों के एनकाउंटर के बाद महाकुम्भ में बदला लेने की धमकी दी है। इसके चलते महाकुम्भ की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है।...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सिख फॉर जस्टिस प्रमुख एवं खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पीलीभीत में हुए एनकाउंटर में तीन आतंकियों के ढेर होने के बाद महाकुम्भ में बदला लेने की धमकी दी है। आतंकी पन्नू की धमकी के बाद महाकुम्भ की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। महाकुम्भ में त्रिस्तरीय चेकिंग के बाद प्रवेश मिलेगा। सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गया है। शहर में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस हर संदिग्ध पर नजर रख रही है।
महाकुम्भ में सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए त्रिस्तरीय चेकिंग की व्यवस्था रहेगी। जिले की सीमा में आने वाले वाहनों व व्यक्तियों की पहले चरण में जांच होगी। इसके बाद मेला क्षेत्र में प्रवेश के दौरान हर व्यक्ति पर नजर रहेगी। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में एआई कैमरों की मदद से फेस रिकग्निशन के जरिए संदिग्ध व्यक्ति स्कैन किए जाएंगे। दो दिवसीय दौरे पर आए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने भी व्यापक सुरक्षा इंतजाम की बात कही है। उन्होंने बताया कि एसटीएफ, एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क है। वहीं जल्द ही मेला ड्यूटी मे 218 आईपीएस अफसर की भी तैनाती होगी। जल, थल व वायु सुरक्षा में स्पेशल बोट और वायुसेना के हेलिकॉप्टरों को तैनात किया गया है।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने परखी सुरक्षा
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बुधवार को जल पुलिस की तैयारी का वीआईपी घाट पर जायजा लिया। इसके बाद बोट पर सवार होकर परेड, अरैल व झूंसी क्षेत्र तक भ्रमण की निरीक्षण किया। इसके अलावा निर्माणाधीन थानों, वॉच टावर, पुलिस कर्मियों के आवासीय व्यवस्था आदि जगहों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने जल पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को चौबीस घंटे चौकन्ना रहने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।