प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
साइबर ठगों ने एक प्रतियोगी छात्रा के बैंक खाते से हजारों रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट करने के साथ ही सीएम से शिकायत की है।
आजमगढ़ की अर्चना प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है। उसने कर्नलगंज थाने में साइबर अपराध का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले साइबर ठग ने उसे कॉल करके झांसा दे दिया और उसके बैंक खाते से चार हजार रुपए उड़ा दिया। इसी तरह उसकी सहेली के बैंक खाते से छह हजार रुपए निकल गए हैं। पीड़िता ने मुख्यमंत्री से भी ऑनलाइन शिकायत की है।