देशवासियों का ध्यान भटकाने के लिए कर रहे हैं प्रोपेगेंडा : शेरवानी
देशवासियों का ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह का प्रोपेगेंडा किया जा रहा है। देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री व समाजवादी पार्टी के महासचिव सलीम इकबाल...
देशवासियों का ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह का प्रोपेगेंडा किया जा रहा है। देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री व समाजवादी पार्टी के महासचिव सलीम इकबाल शेरवानी ने शनिवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह में यह बात कही।
शेरवानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म के आधार पर लोगों के बीच नफरत फैलाने की बात कह रही है। भाजपा किसान, मजदूर, बेरोजगार, छात्र, बहू-बेटी और देश की गिरती अर्थ व्यवस्था की बात नहीं करती। पिछले दिनों गिरे शेयर के भाव पर कहा कि एक कंपनी का शेयर खरीदने के लिए स्टेट बैंक और एलआईसी पर दबाव बनाया गया। समाजवादी पार्टी ऐसी नीति का विरोध करती है और करती रहेगी।
इससे पहले पूर्व समाजसेवी और सपा नेता बब्बन दुबे, शेरवानी विकास मंच के अध्यक्ष मनोज पांडेय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को चांदी का मुकुट और 51 किलो का माला पहानकर स्वागत किया। समारोह में एआईएमआईएम के अबरार अहमद ने अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। क्राइम प्रिवेंशन काउंसिल ऑफ इंडिया एवं नारी उद्धार एवं विकास संस्था की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया गया।
समारोह में वीरेंद्र सिंह, धर्मराज पटेल, हाजी परवेज अहमद, सुनीता, योगेश यागव, सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, तारिक सईद अज्जू, महबूब उस्मानी, रमाकांत पटेल, सादिक हुसैन सिद्दीकी, रविंद्र यादव, विनय पांडेय, आज़म खान, रोबिन लोहिया, जितेंद्र कुमार, मोहम्मद गौस, प्रांशु दुबे, रउफ, मुन्ना, संजय तिवारी आदि मौजूद रहे।