सिखाने की कोई उम्र नहीं: प्रो. पंकज कुमार
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के राजभाषा अनुभाग की ओर से गांधी भवन में पांच दिनी प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि प्रो....

प्रयागराज, संवाददाता।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के राजभाषा अनुभाग की ओर से गांधी भवन में पांच दिनी प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. पंकज कुमार ने कहा कि हमें अपने कार्य के प्रति ईमानदार होना चाहिए। हमारे कर्मचारियों में से कुछ सेवानिवृत्ति के कगार पर हैं लेकिन अगर सीखने की इच्छा है तो हम इस कार्यशाला से अपनी निष्पादन क्षमता में सकारात्मक सुधार करेंगे।
विशिष्ट अतिथि प्रो. अजय जैतली ने कहा कि कार्यालयीन कार्य में नियम का पालन करते हुए स्पष्ट कार्य करना सभी के लिए जरूरी है। रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल ने कहा कि हमारे कर्मचारियों के लिए इस तरह के प्रशिक्षण होना बहुत ही आवश्यक है। इस अवसर प्रो. संतोष भदौरिया, परीक्षा नियंत्रक एके कनौजिया, हरिओम कुमार, प्रवीण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
