प्रयागराज। निज संवाददाता
फूलपुर पुलिस ने गुरुवार को सजह जनसेवा केन्द्र में सेंधमारी करके लैपटाप व अन्य सामान चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया।
पुलिस ने बताया कि फूलपुर में छह दिसंबर को सहज जनसेवा केन्द्र में चोरी करने वाले मंशीखुर्द फुलपुर निवासी अवधेश कुमार और त्रिलोकी माली को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की पांच लैपटॉप, इनवर्टर और 1200 रुपये बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को इफको चौकी इंचार्ज श्रवण कुमार ने बाबूगंज से पकड़ा था। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया।