चिकित्सक, पूर्व इंस्पेक्टर और कारोबारी के घर चोरी करने वाला गिरफ्तार
कैंट पुलिस ने शातिर चोर जितेन्द्र यादव उर्फ लल्ला पुत्र राजबहादुर निवासी मुंगराव थाना हंडिया को शुक्रवार देररात प्रेम नगर तिराहे के पास से गिरफ्तार...
प्रयागराज। कैंट पुलिस ने शातिर चोर जितेन्द्र यादव उर्फ लल्ला पुत्र राजबहादुर निवासी मुंगराव थाना हंडिया को शुक्रवार देररात प्रेम नगर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 01, चेन , 10 सिक्के, 5.38लाख रुपये, एक स्कूटी, दो सब्बल,पेचकस,काला ग्लब्स,तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी म्योराबाद में आयुर्वेद चिकित्सक, कर्नलगंज में पूर्व इंस्पेक्टर और अबूबकरपुर में कारोबारी के घर से चोरी का पर्दाफाश हुआ है।
कैंट में कुछ दिनों पहले आयुर्वेद चिकित्सक प्रभात गुप्ता के घर में ताला तोड़कर लाखों की चोरी हुई थी। वह कुशीनगर गए थे। वहां से 5 जुलाई को लौटे तो म्योराबाद एडीए कॉलोनी स्थित घर में चोरी हुई थी। कैंट थाने में चोरी का केस दर्ज हुआ था। एसीपी श्वेताभ पांडेय के निर्देशन में चौकी प्रभारी बेली राजकमल यादव के नेतृत्व में पुलिस वारदात के खुलासे में जुटी थी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर डॉक्टर के घर के बाहर दो संदिग्ध स्कूटी से दिन में और रात में घूमते नजर आए। इस पर फुटेज के आधार पर पुलिस शातिरों की तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र यादव उर्फ लल्ला पुत्र राजबहादुर निवासी मुंगराव थाना हंडिया को दबोच लिया। उसके कब्जे से 5.38 लाख रुपये नकद समेत चोरी के आभूषण आदि बरामद हुए। उसके खिलाफ 21 मुकदमें चोरी, छिनैती, हत्या के प्रयास समेत अन्य संगीन धाराओं के दर्ज हैं। वह हंडिया थाने का गैंगेस्टर है।
रेकी वाला घर खुला मिला तो चिकित्सक के घर की चोरी
चिकित्सक प्रभात गुप्ता के घर चोरी के मामले में पकड़े गए शातिर जितेंद्र ने पूछताछ में बताया कि वे म्योराबाद एक दूसरे घर की रेकी किए थे। रात में चोरी करने स्कूटी से पहुंचे तो घर खुला मिला। इस पर लौटते समय चिकित्सक के घर में ताला बंद देख उसे निशाना बनाया। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में दिखी है।
शनि बंजारा और बच्चा केसरवानी की तलाश
पूछताछ में पकड़े गए शातिर जितेंद्र ने बताया कि वह स्कूटी से शहर में घूमते थे। इस दौरान ताला बंद घर को निशाना बनाते थे। शनि बंजारा लखनऊ का रहने वाला है। बच्चा केसरवानी कर्नलगंज का रहने वाला है। पुलिस दोनों की तलाश में लगी है।
ग्लव्स पहनकर करते थे चोरी
पकड़े गए शातिर के पास से एक ग्लब्स भी बरामद हुआ है। पूछताछ में बताया कि ताले, कुंडी आदि जगहों पर अंगुलियों के निशान न मिले। इसलिए ग्लब्स पहनकर वारदात करते थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।