एसडीओ, जेई पर लटकी कार्रवाई की तलवार
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के घर जाने के दौरान लोहिया मार्ग की बिजली गुल होने को लेकर एसडीओ और अवर अभियंता के...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 17 Sep 2021 05:00 AM
ऐप पर पढ़ें
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के घर जाने के दौरान लोहिया मार्ग की बिजली गुल होने को लेकर एसडीओ और अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। विभाग के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। 11 सितंबर को प्रयागराज आए राष्ट्रपति लोहिया मार्ग स्थित पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के आवास गए थे। राष्ट्रपति के आगमन के दौरान लोहिया मार्ग की बिजली गुल हो गई। आनन-फानन में बिजली व्यवस्था बहाल कर दी गई लेकिन इसे उच्चाधिकारों ने गंभीरता से लिया है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया बिजली गुल हुई थी और इस पर जो भी उच्चाधिकारियों का निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा।
