ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजस्कूल में प्रधानाध्यापक की भूमिका वही जो सेना में सेनापति की

स्कूल में प्रधानाध्यापक की भूमिका वही जो सेना में सेनापति की

ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में तीन दिनी प्रांतीय प्रधानाचार्य कार्ययोजना बैठक रविवार को समाप्त...

स्कूल में प्रधानाध्यापक की भूमिका वही जो सेना में सेनापति की
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 27 Sep 2021 04:21 AM
ऐप पर पढ़ें

ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में तीन दिनी प्रांतीय प्रधानाचार्य कार्ययोजना बैठक रविवार को समाप्त हुई। मुख्य अतिथि भारतीय शिक्षा परिषद के सचिव दिनेश सिंह ने कहा कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक की वही भूमिका है जो सेना में सेनापति की। विद्यालय की सफलता बहुत कुछ उसकी दक्षता, कल्पनाशक्ति और गुणों पर निर्भर करती है।

अध्यक्षता विद्या भारती पूर्वी यूपी के सहमंत्री चिन्तामणि सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचन्द्र ने कहा कि हमें ऐसी तैयारी करनी है कि अगले सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सम्पूर्ण आयामों को लागू कर सकें।

इससे पहले लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. किशनवीर सिंह शाक्य ने विचार रखे। स्वागत प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार व गोपाल तिवारी ने किया। डॉ. रघुराज सिंह, सुमंत पांडेय, डॉ. राममनोहर, विजय उपाध्याय, दयाराम यादव, जगदीश सिंह, कमलाकार, संजय सिंह, सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, अर्चना चहल आदि रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें