मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम...गद्दार है
आज से ठीक एक साल पहले। माफिया अतीक और अशरफ ने अपनी हत्या से पहले मीडियाकर्मियों से गुड्डू मुस्लिम के बारे में बड़ा खुलासा करने वाले...
प्रयागराज। आज से ठीक एक साल पहले। माफिया अतीक और अशरफ ने अपनी हत्या से पहले मीडियाकर्मियों से गुड्डू मुस्लिम के बारे में बड़ा खुलासा करने वाले थे। दोनों भाइयों को हथकड़ी लगाकर पुलिस कॉल्विन लेकर पहुंची, जहां मीडिया के असद के जनाजे में न पहुंच पाने के सवाल पर अतीक ने बोला था, नहीं ले गए तो नहीं गए। तभी अशरफ ने खुलासा करना चाहा। बोला कि मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम....
अशरफ की लाइनें पूरी होने से पहले ही शूटरों ने अतीक और अशरफ को गोलियों से भून डाला। सवाल उठते रहे कि आखिर अतीक और अशरफ गुड्डू मुस्लिम के बारे में क्या बताने जा रहे थे। पुलिस सूत्रों की मानें तो इसका खुलासा कि जेल में बंद अतीक के बेटे अली ने किया है। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि गुड्डू मुस्लिम गद्दार था। उसी ने गद्दारी की। उमेश पाल की हत्या के दौरान असद को कार से नहीं निकलना था। गुड्डू मुस्लिम ने इशारा करके उसे बाहर निकलवाया।
पुलिस सूत्रों की मानें तो वारदात को अंजाम देने के बाद असद अपने साथी गुलाम के साथ प्रयागराज से कानपुर होते हुए दिल्ली पहुंचा। वहीं पर बाटला हाउस में शरण ली थी। इस बात की जानकारी गुड्डू मुस्लिम के अलावा किसी को जानकारी नहीं थी। लेकिन गुड्डू मुस्लिम ने गद्दारी कर दी। उसने अपनी जान बचाने के लिए असद के लोकेशन की शेयर कर दी। बताया जा रहा है कि इसकी भनक लगते ही असद और गुलाम बाटला हाउस से निकलकर भागे और झांसी में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। उसी दिन 13 अप्रैल 2023 को अतीक और अशरफ प्रयागराज में कोर्ट में पेशी पर आये थे। उन्हें कोर्ट परिसर में ही इस गद्दारी की जानकारी हो गई थी। पांच लाख इनामी गुड्डू मुस्लिम की एक तरफ पुलिस को दूसरी ओर अतीक के गुर्गें भी बदला लेने के लिए तलाश कर रहे हैं। इससे पूर्व भी गुड्डू मुस्लिम का माफिया प्रकाश शुक्ला, मुख्तार अंसारी, धनंजय सिंह और अभय सिंह सिंह के साथ जुड़ा था। गुड्डू मुस्लिम पर कई बार गद्दारी का आरोप लग चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।