घर से सटे तार को हटाने के लिए तत्काल भेजे गए अधिशासी अभियंता
सुनील ने हर जगह शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। महीनों भटकने के बाद सुनील ने शनिवार को सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी...
पूरा दलेल तिलक नगर निवासी सुनील कुमार के घर से सटाकर बिजली का तार खींच दिया गया। विभाग की इस हरकत पर सुनील ने हर जगह शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। महीनों भटकने के बाद सुनील ने शनिवार को सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के सामने व्यथा बताई। डीएम ने अधिशासी अभियंता को बुलाकर पूछा कि शिकायत का समाधान क्यों नहीं हो रहा है। अगर हादसा होगा तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। उन्होंने मौके से बिजली विभाग की टीम को निस्तारण के लिए भेजा।
शनिवार को सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी शिकायत के लिए पहुंचे। डीएम को आना था तो शिकायतों की भरमार लग गई। सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक एक-एक कर 142 शिकायती प्रार्थना पत्र मिले। जिसमें राजस्व के 42, पुलिस विभाग के 31, अन्य 69 मामले थे। छह मामलों को मौके पर निस्तारित किया गया। सर्कुलर रोड के सतीश कुमार की जमीन पर कब्जा हो गया था। खसरा खतौनी लिए सतीश ने कहां अपनी समस्या नहीं सुनाई, लेकिन प्रयागराज विकास प्राधिकरण से उसे हर बार लौटाया गया। डीएम ने पीडीए के जोनल अफसर से दो दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी। देवघाट निवासी सखीचंद्र की जमीन की पैमाइश नहीं हो रही थी, डीएम ने एसडीएम सदर और उनकी टीम को तत्काल इसके लिए भेजा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्याओं के निस्तारण में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।