वोटों के ध्रुवीकरण में गुम हो गया छोटे दलों का जोश
विधानसभा चुनाव में छोटे दलों ने भी दावेदारी खूब की, लेकिन परिणाम आने पर पता चला कि इन दलों का जादू इस चुनाव में नहीं...
विधानसभा चुनाव में छोटे दलों ने भी दावेदारी खूब की, लेकिन परिणाम आने पर पता चला कि इन दलों का जादू इस चुनाव में नहीं चला। भाजपा गठबंधन में शामिल अपना दल ‘एस व निषादपार्टी को छोड़ दिया जाए तो कोई भी दल जनता तक पहुंच नहीं बना पाए।
बारा से अपना दल ‘एस के प्रत्याशी वाचस्पति ने जीत दर्ज की। उन्हें कुल 89003 मत मिले। यानी कुल पड़े मत का 43. 53 फीसदी मत उन्हें मिला। वहीं सोरांव से प्रत्याशी डॉ. जमुना प्रसाद को 85,660 मत मिले, यानी कुल पड़े मत का 38.61 फीसदी। वहीं प्रतापपुर से प्रत्याशी राकेशधर त्रिपाठी को कुल 80,009 मत मिले। यानी कुल पड़े मत का 35.32 फीसदी। वहीं हंडिया में निषाद पार्टी के प्रशांत कुमार सिंह को कुल 80655 मत मिले। यानी कुल पड़े मत का 38.01 फीसदी मत मिला। इनमें केवल वाचस्पति ही ऐसे प्रत्याशी रहे, जिन्हें 40 फीसदी से अधिक मत मिला है। गठबंधन में होने के नाते निश्चित तौर पर इन प्रत्याशियों को विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा का भी मत मिला होगा। अगर ये दल गठबंधन से बाहर होते तो शायद मत प्रतिशत कुछ और होता। वहीं जिस आम आदमी पार्टी का जादू दिल्ली के बाद पंजाब में भी चला, वो यहां एकदम पीछे नजर आई। 12 विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो छह में पार्टी को एक हजार वोट भी नहीं मिला। जिन छह विधानसभा क्षेत्रों में एक हजार से अधिक मत मिला है, उनमें दक्षिणी के डॉ. अल्ताफ अहमद को 1109, उत्तरी के संजीव मिश्र को 1245, बारा के कन्हैया लाल को 1042, कोरांव के हरीशचंद्रा को 1764, हंडिया के पवन कुमार तिवारी को 1344 और सोरांव के लल्लन को 1011 मत मिले। वहीं एआईएमआईएम के प्रत्याशी सीताराम ने सोरांव सीट पर 5121 मत प्राप्त किए, लेकिन इलाहाबाद दक्षिण में प्रत्याशी मो. फरहान को 1530 मत मिले और उत्तरी में प्रत्याशी मो.अली को 858 मत से संतुष्ट होना पड़ा।
एआईएमआईएम का प्रदर्शन आप से बेहतर
अगर विधानसभा वार प्रदर्शन की बात की जाए तो एआईएमआईएम का प्रदर्शन आप से कुछ मामलों में बेहतर रहा है। पहली बार विधानसभा चुनाव में ताल ठोंक रही आम आदमी पार्टी को किसी भी विधानसभा क्षेत्र में एक फीसदी मत नहीं मिला है। जबकि एआईएमआईएम को सोरांव सीट पर 2.30 फीसदी मत मिला। आम आदमी पार्टी को विधानसभावार मेजा में .18 फीसदी, पश्चिमी में .26 फीसदी, दक्षिणी में .61 फीसदी, उत्तरी में .71 फीसदी, प्रतापपुर में .34 फीसदी, करछना में .24 फीसदी, बारा में .50 फीसदी, कोरांव में .85 फीसदी, हंडिया में .63 फीसदी, सोरांव में . 45 फीसदी, फूलपुर में .03 फीसदी और फाफामऊ में .22 फीसदी मत मिला। जबकि एआईएमआईएम को दक्षिणी में .65 फीसदी, उत्तरी में .49 फीसदी और सोरांव में 2.30 फीसदी मत मिला।
