ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजअमीरी-गरीबी का भेद मिटाने आया जात-पात तोड़ मंडल

अमीरी-गरीबी का भेद मिटाने आया जात-पात तोड़ मंडल

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता जात-पात तोड़ मंडल की ओर से पत्थर गिरजा घर के समीप...

अमीरी-गरीबी का भेद मिटाने आया जात-पात तोड़ मंडल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 12 Jul 2022 02:11 AM
ऐप पर पढ़ें

जात-पात तोड़ मंडल की ओर से पत्थर गिरजा घर के समीप धरना स्थल पर सम्मेलन किया गया। वक्ताओं ने समाज से जात-पात जड़ से उखाड़ने और इस सामाजिक विषमता को दूर करने को आवाज उठाई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल कुमार ने कहा कि जात-पात का भेद‌भाव हटाना डॉ. आंबेडकर का सपना रहा है। संस्था का उद्देश्य है कि सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों तक संपर्क साधा जाए और उनके अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक किया जाए। कहा कि जाति प्रथा ने ही गरीबी को जन्म दिया है। समाज में ऊंच-नीच, अमीर-गरीब की खाई बनाई। संस्था जोरदार तरीके से इसका विरोध करेगी। कहा कि संस्था का राजनीतिक गतिविधियों से कोई संबंध नहीं है। रागिनी गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। रमेश कुमार ने कहा कि लोगों को उनका हक दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। मुकेश कुमार, राकेश कुमार, प्रेम कुमार, सर्वेश कुमार, कमल कुमार, शुभम कुमार, अभिषेक कुमार, ज्योति, नीलम, श्रुति, सोनम, नीतीश, सानू, प्रियांशु, अजय, त्रिभुवन नाथ, सुरेंद्र, डॉ. संजय, सौरभ, शिवकुमार, शारदा प्रसाद, विमलेश, चंदन आदि उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें