ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजकार से आए डकैतों ने वारदात को दिया था अंजाम

कार से आए डकैतों ने वारदात को दिया था अंजाम

गद्दोपुर में रामकुमार पांडेय के परिवार को बंधक बनाकर लूट-पाट करने वाले डकैत कार से पहुंचे थे। लुटेरों की तलाश में लगी पुलिस ने शुक्रवार को आसपास के...

कार से आए डकैतों ने वारदात को दिया था अंजाम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 11 Nov 2022 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

गद्दोपुर में रामकुमार पांडेय के परिवार को बंधक बनाकर लूट-पाट करने वाले डकैत कार से पहुंचे थे। लुटेरों की तलाश में लगी पुलिस ने शुक्रवार को आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। कई जगहों पर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गाड़ियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। लगभग रात के 11 बजे कार और बाइक से पहुंचे हमलावरों ने पीड़ित परिवार के घर के पास ही गाड़ी खड़ी की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद तेजी से भाग निकले थे। इन फुटेज की मदद से क्राइम ब्रांच उनकी लोकेशन ट्रेस करने में लगी है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

बता दें कि फाफामऊ के गद्दोपुर में बुधवार की रात आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने राम कुमार पांडेय के परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट किया था। उनके लाखों के कीमत का गहने, 25 हजार नकदी, घर के बाहर खड़ी और बाइक भी लूट ले गए थे। इस बीच हमलावरों ने राम कुमार के भाई विवेक और उनकी पत्नी साधना को तमंचा सटाकर बंधक बना लिए और विरोध करने पर मारापीटा भी था। इस वारदात के बाद पुलिस को सूचना दी गई। एसएसपी शैलेश पांडेय ने लुटेरों की तलाश में स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया है, हालांकि अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें