ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजखाद की कालाबाजारी रोकने को गठित हुई टीम

खाद की कालाबाजारी रोकने को गठित हुई टीम

डीएपी खाद की कालाबाजारी और जमाखोरी रोकने को कृषि विभाग ने पांच टीम जिलाधिकारी के निर्देश पर बनाई है‌। टीमें अभियान चलाकर छापामारी...

खाद की कालाबाजारी रोकने को गठित हुई टीम
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 01 Nov 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

डीएपी खाद की कालाबाजारी और जमाखोरी रोकने को कृषि विभाग ने पांच टीम जिलाधिकारी के निर्देश पर बनाई है‌। टीमें अभियान चलाकर छापामारी करेंगी। मिलावटी व निर्धारित कीमत से अधिक में खाद बेचने वाले दुकानदारों का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। रविवार को जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य की अगुवाई में हनुमानगंज और सहसों में छापामारी की गई। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिस दुकान पर जमाखोरी व कालाबाजारी कि शिकायत मिलेगी, जांच के बाद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें