Teachers Protest Grows Over Offline Transfer Delay in UP Schools ऑफलाइन स्थानांतरण के लिए शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTeachers Protest Grows Over Offline Transfer Delay in UP Schools

ऑफलाइन स्थानांतरण के लिए शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 1540 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के ऑफलाइन स्थानांतरण में देरी से शिक्षकों में रोष है। तनाव में गुजर रहे शिक्षकों ने शिक्षक संघर्ष मोर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 13 Sep 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
ऑफलाइन स्थानांतरण के लिए शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 1540 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के ऑफलाइन स्थानांतरण का मामला ठंडे बस्ते में डालने से शिक्षकों में रोष व्याप्त है। मानसिक तनाव से गुजर रहे शिक्षकों ने अपनी आवाज को मजबूती से उठाने और सभी शिक्षकों को एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन किया है। इस नवगठित मोर्चा की ओर से सभी शिक्षक संगठनों व शिक्षक हितों के लिए संघर्षरत समूहों से संवाद व जनसंपर्क किया जा रहा है। इसी क्रम में संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व में एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी से उनके आवास पर मुलाकात की और पत्रक सौंपा।

इसके अलावा माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट, एकजुट, उत्तर प्रदेश शिक्षक महासभा, संयुक्त शिक्षक संघ, चन्देल गुट आदि संगठनों से भी संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों की वार्ता हो चुकी है। मोर्चा के अध्यक्ष शुभेन्द्र शरण त्रिपाठी ने कहा कि सभी शिक्षक संगठनों से चर्चा के बाद जल्द ही ऑफलाइन स्थानांतरण मुद्दे को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी ताकि शिक्षकों की इस वाजिब सवाल को सरकार हल करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।