उत्कृष्ट अध्यापन करने वाले शिक्षकों का सम्मान
शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट बेसिक और माध्यमिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। ममफोर्डगंज में 27 अध्यापकों को और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कई अन्य शिक्षकों को भी सम्मान मिला। कार्यक्रम में प्रमुख...
उत्कृष्ट कार्य करने वाले बेसिक और माध्यमिक शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में मुख्य अतिथि मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग के प्रोफेसर डॉ. एके वर्मा और डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने 49 उत्कृष्ट शिक्षकों, डायट प्रवक्ताओं एवं कार्यालय स्टाफ को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में डायट प्रवक्ता अब्दुल मोहयी, विवेक त्रिपाठी, ऋचा राय, निधि मिश्रा, शबनम, राम बाबू शुक्ल, कुलभूषण मौर्य, विपिन कुमार, शशांक, वर्तिका कुशवाहा, डॉ. अम्बालिका मिश्रा, अखिलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार यादव आदि शामिल रहे। संचालन डॉ. राजेश कुमार पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन वीरभद्र प्रताप ने दिया।
समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय ममफोर्डगंज में बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी एवं वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा नीतू यादव ने प्रत्येक विकास खंड से एक-एक कुल 27 अध्यापकों को उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान दिया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में निधि जैन, शाहीन फातिमा, रिशु मिश्रा, कुसुम आनंद शामिल रहीं। संचालन जिला समन्वयक मिड-डे-मील राजीव त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी दीपक पांडेय, विश्वनाथ प्रजापति, सुमन मिश्रा, नीलम शाक्यवार आदि मौजूद रहीं।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जनपदस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक दिब्यकांत शुक्ल और डीआईओएस पीएन सिंह ने नीलम मिश्रा, शशिबाला चौधरी, प्रवीण कुमार सिंह, श्यामाशुतोष मिश्र, सुनील कुमार, पन्ना राम, मंजुलेश, संध्या सिंह, डॉ. रवि भूषण, बीएस यादव, केके त्रिपाठी, ज्योत्स्ना सिंह, सविता निर्मल, अखिलेश यादव, गोविन्द सिंह, डॉ. रंजना पांडे, कैलाश यादव, लल्लन सिंह, जय सिंह, सरिता वर्मा, किरन राय, स्वाती द्विवेदी, आकांक्षा केशरी, धनंजय यादव, पूर्णिमा, बृजेश श्रीवास्तव, इरशाद मंसूरी आदि को सम्मानित किया गया। संचालन डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी ने किया व धन्यवाद ज्ञापन सह जिला विद्यालय निरीक्षक एलबी मौर्य ने दिया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।