Tax Evasion Exposed Hotels Overcharging Pilgrims During Kumbh Mela महाकुम्भ: होटल के कमरे महंगे दामों पर बुक, रजिस्टर खाली, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTax Evasion Exposed Hotels Overcharging Pilgrims During Kumbh Mela

महाकुम्भ: होटल के कमरे महंगे दामों पर बुक, रजिस्टर खाली

Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ की तैयारियों के बीच श्रद्धालु होटलों में कमरे न मिलने से परेशान हैं। होटल संचालक बुकिंग दरें बढ़ा रहे हैं और टैक्स चोरी के आरोपों का सामना कर रहे हैं। एसजीएसटी की जांच में कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 30 Dec 2024 10:19 AM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ: होटल के कमरे महंगे दामों पर बुक, रजिस्टर खाली

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ की तैयारियां जोरशोर से हो रही हैं, लेकिन होटलों में कमरे न मिलने से श्रद्धालु परेशान हैं। एक तरफ नो रूम बताकर शहर के होटलों ने बुकिंग दरें कई गुना बढ़ा दी हैं तो वहीं इनके रजिस्टर में कमरे अभी खाली हैं। यह पूरा खेल टैक्स चोरी का है। पिछले दिनों एसजीएसटी की जांच में इसका खुलासा होने के बाद लाखों की टैक्स चोरी करने वाले होटल संचालक उनके रडार पर आ गए हैं।

एसजीएसटी विभाग की जांच में खुलासा

राज्य जीएसटी विभाग (एसजीएसटी) ने होटलों में चल रही अनियमितताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों शहर के एक प्रमुख होटल में छापामारी के दौरान टैक्स चोरी और मनमानी बुकिंग दरों का मामला सामने आया। इस कार्रवाई में होटल प्रबंधन पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। एसजीएसटी अधिकारियों का कहना है कि महाकुम्भ जैसे बड़े आयोजनों में होटल संचालक टैक्स चोरी करने के लिए नियमों का उल्लंघन कर रहे है। होटल संचालक कमरों की बुकिंग कर रहे हैं, लेकिन उसे रजिस्टर में अंकित नहीं किया जा रहा।

स्टिंग ऑपरेशन करेगा विभाग

एसजीएसटी विभाग ने प्रमुख होटलों में जांच के लिए स्टिंग ऑपरेशन की योजना बनाई है। इनका उद्देश्य न केवल टैक्स चोरी के मामलों को उजागर करना है, बल्कि ओवरचार्जिंग और अन्य गड़बड़ियों को भी रोकना है। फर्जीवाड़ा सामने आने पर होटलों पर बड़ी कार्रवाई होगी। बता दें कि महाकुम्भ के श्रद्धालुओं को ठगने के लिए होटलों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग की जा रही है। हाल ही में होटल कान्हा श्याम के मैनेजर ने फर्जी बुकिंग पर सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

लूकरगंज में होटल में भी इसी तरह से खेल

एसजीएसटी ने लूकरगंज स्थित एक होटल में कर चोरी की सूचना पर छापामारी की थी। होटल कारोबारी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जांच में पता चला कि होटल संचालक बुकिंग और पार्टी का आयोजन कर रहा था लेकिन उसकी इंट्री नहीं की जा रही थी। स्टिंग ऑपरेशन में इसका खुलासा होने के बाद एसजीएसटी ने कर चोरी के आरोप में छापामारी की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।