टी-20 क्रिकेट : निर्भय की आंधी में उड़ी पीएसजेई
चंद्रकला यूनिवर्सल प्रा. लि. ने संतोष दीक्षित चैंपियंस ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पीएसजेई को 228 रन से हराया। विजेता टीम के निर्भय सिंह ने...
चंद्रकला यूनिवर्सल प्रा. लि. ने संतोष दीक्षित चैंपियंस ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पीएसजेई को 228 रन से हराया। विजेता टीम के निर्भय सिंह ने विस्फोटक शतकीय पारी (126 रन नाबाद, 37 गेंद, 14 चौके, 10 छक्के) खेली।
डीएवी कॉलेज मैदान पर शनिवार को चंद्रकला यूनिवर्सल ने 288 रन (निर्भय सिंह 126 नाबाद, अंशुमान शुक्ल 66 नाबाद, आलोक त्रिपाठी 54) बनाए। यह इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पंजीकृत टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अब तक किसी भी टीम का सर्वाधिक स्कोर है। जवाब में पीएसजेई की पारी 62 रन (अमित श्रीवास्तव 23, रोशन 16, अमूल्य त्रिपाठी, अशफाक व कुलदीप मिश्र दो-दो विकेट) पर सिमटी। निर्भय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।