Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजStudents Protest for Regular Chairman Appointment and Recruitment Resumption in UP Education Service Selection Commission

आयोग पर प्रदर्शन, अध्यक्ष की नियुक्ति का आश्वासन

नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में नियमित अध्यक्ष की नियुक्ति और रुकी हुई भर्तियों को शुरू करने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया। ज्ञापन सौंपते समय आयोग के अधिकारियों ने जल्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 13 Aug 2024 03:39 PM
share Share

नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में नियमित अध्यक्ष की नियुक्ति और रुकी हुई भर्तियां शुरू करने की मांग को लेकर युवा मंच के बैनर तले प्रतियोगी छात्रों ने मंगलवार को आयोग के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रों ने युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह की अगुवाई में आयोग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। उपसचिव शिवजी मालवीय और नवल किशोर ने जल्द अध्यक्ष की नियुक्ति होने और इस साल के अंत तक टीजीटी-पीजीटी व असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा आयोजित होने की उम्मीद जताई। इस दौरान छात्रों ने टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में 25 हजार रिक्त पदों को शामिल करने का मुद्दा उठाया। परीक्षा कैलेंडर जारी करने, संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों, प्राथमिक विद्यालयों, तकनीकी संवर्ग व अल्पसंख्यक विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पदों को विज्ञापित करने की भी मांग रखी। इस मौके पर अजय गौतम, प्रेम शंकर पटेल, उदय सिंह, अर्जुन कुमार, प्रभाकर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें